Coronavirus: दुबई ने भारत से आने वालों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी, जानें नई गाइडलाइंस
ABP News
दुबई सरकार ने भारत से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. नए प्रोटोकॉल के अनुसार दुबई आने वाले लोगों के लिए वैध रिहायशी वीजा और यूएई द्वारा मान्य कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेना जरूरी होगा. यूएई मे फिलहाल चार वैक्सीन अप्रूव हैं.
दुबईः दुबई सरकार ने शनिवार को भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. संयुक्त अरब अमीरात ने दूसरी लहर के आने के बाद अप्रैल के अंत से भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत से दुबई आने वाले यात्रियों वैध रिहायशी वीजा और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मान्य कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेना जरूरी होगा. नए प्रोटोकॉल के अनुसार इन नियमों का पालन करने वाले यात्रियों को दुबई की यात्रा करने की अनुमति होगी. वर्तमान में सिनोफार्म, फाइजर-बायोएनटेक, स्पूतनिक वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन यूएई सरकार द्वारा अप्रूव्ड हैं.More Related News