Coronavirus: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.31 लाख मामले, 780 लोगों की हुई मौत
Zee News
Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं और 780 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार उछाल जाही है. कोरोना कायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि आए दिन इसमें हैरतअंजेग तौर पर इज़ाफा होता जा रहा है. शुक्रवार को जारी कोरोना (Coronavirus) को नए आंकड़े ने एक बार फिर सरकार और अवाम की तशविश में इज़ाफा कर दिया है. पिछले 24 घंटे में 1,31,968 नए मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं और 780 लोगों की मौत हुई है. अब कोरोना के इस नए आंकड़े के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,30,60,542 हो गए हैं. जबकि अब तक 1,19,13,292 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं.More Related News