Coronavirus: झारखंड में 33 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, सरकार की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी जारी
ABP News
झारखंड में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में 33 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद झारखंड सरकार तीसरी लहर और बच्चों को लेकर सतर्क हो गई है. 33 कोरोना संक्रमित बच्चों में से 25 बच्चे छह साल से 18 वर्ष के बीच की उम्र के हैं जबकि सात बच्चे एक साल से कम उम्र के हैं और एक बच्चे की उम्र छह साल से कम है.
रांचीः कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में झारखंड में 33 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार महामारी की तीसरी लहर और बच्चों को लेकर सतर्क हो गई है. उन बच्चों की देखरेख के लिए भी प्रदेश में कदम उठाए जा रहे हैं जिनके माता-पिता की इस महामारी के कारण जान चली गई है. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि 25 मई से कराये जा रहे एक सघन जनस्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं रैपिड परीक्षण (इंटेंसिव पब्लिक हेल्थ सर्वे एंड रैपिड टेस्टिंग) में 31 मई तक कुल 1,64,46,947 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है. उन्होंने बताया ‘‘इस दौरान 33 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. इन बच्चों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. ये बच्चे घरों में ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।’’More Related News