
Coronavirus: जिलाधिकारियों को पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं
ABP News
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं.
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बातचीत की. इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं. काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो- पीएम मोदीMore Related News