
Coronavirus: जापान और श्रीलंका में बढ़े कोविड 19 केस तो अमेरिका ने यात्रा न करने की दी चेतावनी
ABP News
जापान और श्रीलंका में तेजी से कोविड केस बढ़ रहे है. इसी के चलते अमेरिका ने सुरक्षा के मद्देनजर वहां यात्रा न करने की चेतावनी दी है.
भारत के बाद अब कोरोना वायरस ने जापान और श्रीलंका में भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. इन दोनों देशों में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने यात्रा करने को लेकर चिंता जताई है. विदेश विभाग ने सोमवार को बताया कि इस हफ्ते यात्रा सलाह का मूल्यांकन किया गया है और अपडेट के साथ फिर से इसे जारी किया गया है, इसका स्तर 4 तक बढ़ा दिया गया है, साथ ही जापान और श्रीलंका की यात्रा न करने की चेतावनी दी गई है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक नए अलर्ट में कहा कि अमेरिकियों को जापान की सभी यात्रा से बचना चाहिए और अगर किसी को यात्रा करनी है तो पहले वैक्सीन लगवाएं फिर यात्रा कर सकते है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जापान में मौजूदा स्थिति के चलते पूरी तरह से वैक्सीन लगाए गए यात्रियों में भी कोविड 19 वेरिएंट मिलने और फैलने का खतरा हो सकता है और उन्हें जापान की यात्रा से बचना चाहिए.More Related News