
Coronavirus: चौथे सीरो सर्वे के नतीजे में 67.60 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के दायरे में | पढ़ें 10 बड़ी बातें
ABP News
Sero Survey India: ये सीरो सर्वे देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में हुआ. इससे पहले के तीन सीरो सर्वे भी इन्हीं जिलों में किए गए थे. कुल 28 हजार 975 लोगों पर ये सर्वे किया गया.
Sero Survey India: भारत का चौथा नेशनल सीरो सर्वे आ चुका है. सर्वे के मुताबिक 67.60 फीसदी लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में बराबर सीरो पॉजिटिविटी है. साथ ही बड़ों और बच्चों में बराबर संक्रमण पाया गया है. वहीं देश की 40 करोड़ से ज्यादा आबादी पर अभी भी संक्रमण का खतरा है. ये सीरो सर्वे देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में हुआ है, जहां इसके पहले के तीन सीरो सर्वे किए गए थे. इस सर्वे से साफ है की भारत के दो तिहाई आबादी में सीरो प्रिवलेंस यानी एंटीबॉडी पाई गई है. कुल 28 हजार 975 लोगों पर ये सर्वे किया गया.More Related News