Coronavirus: क्या है कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण में अंतर? इस तरह करें पहचान
ABP News
कोरोना के लक्षणों की पहचान करना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप जितनी जल्दी लक्षणों को पहचान लेंगे. खुद को और अपने परिवार को कोरोना से बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण क्या हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भारत पर सबसे ज्यादा हुआ है. अप्रैल से मई तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. शहर से लेकर गांव, अब हर जगह इस वायरस ने अपने पैर पसार दिए हैं. हालांकि पिछले एक हफ्ते से स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर है. कोरोना के नए ममालों में भी कमी आई है, लेकिन अभी भी इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसे में अगर आपको जरा भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. गांव या छोटे कस्बों में कई लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में सही जानकारी भी नहीं है. ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं या गंभीर रूप से कोरोना आपको प्रभावित कर रहा है. हालांकि हल्के लक्षण भी कई बार बाद में गंभीर हो जाते हैं, इसलिए आपको कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने हर एक लक्षण पर नजर रखनी चाहिए. आइए जानते हैं कैसे पता चलेगा कि आपको कोरोना के हल्के लक्षण हैं गंभीर लक्षण हैं.More Related News