Coronavirus: क्या कभी खत्म नहीं होगा कोविड-19? क्या है एक्सपर्ट्स की राय
ABP News
Covid-19: सेंचुरी हॉस्पिटल के फेंफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित रेड्डी पाथुरी ने बदलते परिस्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समय के साथ कोरोनावायरस क्या आकार और रूप लेगा, इसे लेकर बहुत अधिक अनिश्चितता है.
Coronavirus Cases in World: दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ. कोविड-19 के कारण लाखों लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं. कोविड-19 का पता 2019 में लगा था और तब से इसके अनेक वेरिएंट सामने आ चुके हैं और इनमें सैंकड़ों बदलाव आ गए है. इन विषाणुओं की चपेट में अरबों लोग आ चुके हैं और 50 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दो साल पहले शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी नहीं टला है और ऐसा भी नहीं दिख रहा है कि यह वायरस जल्दी ही मानवता का पीछा छोड़ देगा.
इसे देखते हुए चिकित्सकों का मानना है कि लोगों को सावधानी बरतते हुए इसी के साथ जीना सीखना होगा. यूरोप जनवरी 2020 से लगाए गए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के लिए तैयार है और लोगों से अपेक्षा की जा रही है कि वे बदले हुए वातावरण के आदी हो जाएं. कोविड अब एक स्थानिक विषाणु बन चुका है और यह किसी भी अन्य वायरस या फ्लू की तरह हो गया है जो कभी समाप्त नहीं होगा.