Coronavirus: क्या एलर्जी वाले लोगों को टीका लगाया जा सकता है? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ABP News
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि एलर्जी की पहले से दवा लेने वालों को अपनी दवाओं का सेवन रोकना नहीं चाहिए. नियमित रूप से दवा लेते रहना चाहिए.
नई दिल्ली: क्या एलर्जी वाले लोगों को टीका लगाया जा सकता है? विशेषज्ञों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. अगर आपको गंभीर एलर्जी हो, तो भी आप अपनी दवा लेते रहें और अपना टीकाकरण करवाना चाहिए. नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद पॉल ने कहा, "अगर किसी को एलर्जी की गंभीर समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोविड का टीका लगवाना चाहिए. हालांकि अगर ये केवल मामूली एलर्जी जैसे सामान्य सर्दी, त्वचा आदि का सवाल है, तो टीका लगवाने में संकोच नहीं करना चाहिए."More Related News