
Coronavirus: कोरोना की दूसरी लहर में लोगों का बैंक जमा घटा, नकदी भी हुई कम: आरबीआई लेख
ABP News
रिजर्व बैंक की मासिक पत्रिका में अधिकारियों के एक लेख में कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों के बैंक जमा और हाथ में रखी नकदी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
मुंबई: कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों के बैंक जमा और हाथ में रखी नकदी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. यह बताता है कि महामारी के कारण इलाज पर खर्च से लोगों का अच्छा-खासा पैसा निकला है. रिजर्व बैंक की मासिक पत्रिका में अधिकारियों के एक लेख में यह कहा गया है. इसमें कहा गया है कि, एक परिवार की कुल संपत्ति में बैंक जमा की हिस्सेदारी करीब 55 प्रतिशत होती है. मासिक आधार पर अप्रैल 2021 के अंत में इसमें 0.1 प्रतिशत की गिरावट आयी. वहीं, जबकि अप्रैल 2020 में इसमें 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.More Related News