Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे क्यों हो रहे हैं संक्रमित? अमेरिका के टॉप डॉक्टर ने बताई ये वजह
ABP News
Omicron: डॉ फहीम यूनुस ने कहा है कि कोरोना की इस लहर में अधिक बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरोना महामारी की पिछली लहर की तुलना में इस बार समग्र संक्रमण बहुत अधिक है.
Coronavirus Omicron Variant: अमेरिका के जाने माने डॉक्टर डॉ फहीम यूनुस ने कहा है कि कोरोना की इस लहर में अधिक बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस बच्चों के लिए अधिक घातक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरोना महामारी की पिछली लहर की तुलना में इस बार समग्र संक्रमण बहुत अधिक है. डॉ फहीम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कोविड -19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ एक धारणा है कि यह हमारे फेफड़ों और निचले श्वसन पथ की तुलना में ऊपरी श्वसन पथ को अधिक संक्रमित करता है. बच्चों का ऊपरी श्वसन पथ विकसित हो रहा होता है. तो शायद यह एक कारण है कि ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर बच्चे अभी भी वयस्कों की तुलना में ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं.
डॉक्टर ने यह भी कहा कि डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हो चुके लोग भी ओमिक्रोन की चपेट में आ रहे हैं. डॉ यूनुस ने कहा कि जब कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित होता है तो उसकी इम्युनिटी बन जाती है. यह आपको भविष्य में वायरस से लड़ने का बेहतर मौका देता है. उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों को संक्रमित होने से बचने के लिए सभी सावधानी बरतनी चाहिए.