Coronavirus के ओमीक्रॉन वेरिएंट से चिंतित हुए CM केजरीवाल, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर फ्लाइट्स रोकने का किया आग्रह
ABP News
CM Kejriwal urges PM Modi to stop flights: वायरस का ये नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर अबतक 8 देशों तक पहुंच चुका है.
CM Kejriwal Urges PM Modi To Stop Flights: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रहा है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए 94 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसमें से दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि वायरस के नए स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने "चिंता का एक प्रकार" कहा है.
इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए वैरिएंट पर चिंता जताते हुए पीएम एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने पीएम से नए वैरिएंट के मामले सामने आने वाले क्षेत्रों से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया है.