
Coronavirus: कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को 21 सितंबर तक बढ़ाया
ABP News
कनाडा सरकार ने भारत से आने वाले यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ा दिया है. सरकार ने इस प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना के मामलों को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से आने वाले यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ा दिया है. सरकार ने इस प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है. फेडरल ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने बीते दिन इसकी जानकारी दी है. बता दें, पहले ये प्रतिबंध 21 अगस्त तक के लिए था जिसे अब बढ़ाकर 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है. दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा सरकार ने पहली बार लगाए 22 अप्रैल के प्रतिबंध को पांचवी बार बढ़ाकर 21 सिंतबर तक कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह पर इस प्रतिबंध को बढ़ाया जा रहा है.More Related News