
Coronavirus: ईद के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एडवायजरी, मुस्लिमों से की पालन करने की अपील
ABP News
भारत की सबसे बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अपील जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि जिंदगी और सेहत की सुरक्षा करना इस्लामी अमल है और उसका नियम ईद के मौके पर भी लागू होता है.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. राज्य सरकारें चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन में विस्तार कर रही हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें. इस बीच, भारत की सबसे बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी महामारी के मद्देनजर अपील जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि जिंदगी और सेहत की सुरक्षा करना इस्लामी अमल है. संक्रामक बीमारी के फैलाव को देखते हुए हिफाजती उपाय का पालन करना भी जरूरी है. मुहम्मद साहब के हवाले से बोर्ड ने बताया कि जहां कहीं भी संक्रामक बीमारी फूट पड़े, वहां के लोग दूसरी जगहों पर न जाएं और दूसरी जगहों के लोग वहां जाने से परहेज करें. इस सिलसिले में सभी मुस्लिमों से चंद हिदायतों के पालन की अपील की गई है. ईद के मौके पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुसलमानों से अपीलMore Related News