Corona World Update: दुनिया में कोरोना से 40 लाख मौत, पिछले 166 दिनों में 20 लाख की गई जान
ABP News
दुनियाभर में कोरोना का कहर आज भी जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है. एल्फा, डेल्टा जैसे कोरोना वैरियंट अभी भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
Corona World Update: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में बड़ी तबाही मचाई है. रॉयटर्स टैली के अनुसार, दुनिया में कोरोना से अबतक 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 18 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अभी भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है. दुनिया में हर दिन करीब चार लाख नए मामले और 10 हजार मौत हो रही हैं. हालांकि अमेरिका और ब्राजील में अब नए मामलों और मौत की संख्या में कमी आई है. रॉयटर्स के अनुसार, कोरोना से मौत का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का समय लगा, जबकि अगले 20 लाख मौत सिर्फ 166 दिनों में दर्ज की गई. यही नहीं, दुनिया की 50 फीसदी मौत सिर्फ पांच देशों में हुई है- संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मैक्सिको. जबकि पेरू, हंगरी, बोस्निया, चेकिया और जिब्राल्टर में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है.More Related News