
Corona Virus: वैक्सीनेश के बाद भी दर्ज हुए ज्यादातर संक्रमण मामलों में डेल्टा वेरिएंट बना जिम्मेदार: ICMR
ABP News
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के वक्त ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन को लेकर आईसीएमआर ने स्टडी की जिसमें खुलासा हुआ कि टीके के बाद अस्पताल में दाखिले और मौत होने की गुंजाइश काफी हद तक घट जाती है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन को लेकर आईसीएमआर ने स्टडी की है. आईसीएमआर की इस स्टडी में खुलासा हुआ कि टीके के बाद अस्पताल में दाखिले और मौत होने की गुंजाइश काफी हद तक घट जाती है. जानकारी के मुताबिक, आईसीएमआर ने कुल 677 लोगों के आंकड़ों पर स्टडी की है. जिसमें इसमें 592 (कोवीशील्ड 527+कोवैक्सीन 63) लोगों ने टीके की दोनों डोज लिए गए थे. इनमें 85 (कोवीशील्ड: 77+कोवैक्सीन: 8) ने एक डोज लिए थे. ये आंकड़े 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इकट्ठा किया गया है. इन नमूनों में 86.69 प्रतिशत यानी 443 लोग डेल्टा, अल्फा, कप्पा, डेल्टा एवाई.1 और डेल्टा एवाई.2 के चलते संक्रमित हुए.More Related News