
Corona Virus: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और प्लाज्मा की है जरूरत, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी
Zee News
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और प्लाज्मा की कमी देखने को मिल रही है, ऐसे में कई ऐसे प्लेटफॉर्म बनए गए हैं जहां से आप इनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. देश के कई शहरों में अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. लोगों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दवा निर्माता कंपनी Dr Reddy ने लोगों की मदद के लिए एक नई वेबसाइट Readytofightcovid.in लांच की है. इस वेबसाइट पर रेमडेसिविर की उपलब्धता को लेकर सटीक जानकारियां उपलब्ध हैं. कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800-266-708 भी जारी किया है जिस कॉल करके आप रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिए दवा कंपनी Cipla सीधे अस्पतालों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध करा रही है. आप , अथवा हेल्पलाइन नंबर 8657311088 पर कॉल करके रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आप दिल्ली सरकार की वेबसाइट की वेबसाइट पर जाकर दिल्ली के अस्पतालों में खली बेडों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी के लिए आप या पर भी विजिट कर सकते हैं. बेंगलुरू शहर में जरूरी चीजों की जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जकार आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं. रांची शहर में अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. मुंबई में कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सीय सलाह देने के लिए नानावती अस्पताल ने वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट की मदद से आप होम आइसोलेशन में डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं. अगर आपको प्लाज्मा की आवश्यकता है, तो आप नीचे दी गई इन वेबसाइटों से इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं लोग रेमडेसिविर को लेकर भी परेशान नजर आ रहे हैं. रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, जिसे कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है.More Related News