
Corona Vaccine Facts: क्या वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहिए? जानिए सरकार ने क्या कहा
ABP News
भारत में पिछले 20 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. साथ में 24 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में इलाजरत मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है.
नई दिल्ली: नीति अयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता का एंटीबॉडी एकमात्र मानक नहीं है. कई तरह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बनती है. लिहाजा जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लें और कोविड अनुरूप व्यवहार बनाए रखें. क्योंकि इस बीमारी के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा नहीं है. वीके पॉल ने ये भी बताया कि देश में यह अध्ययन किया जा रहा है कि कोविड-19 टीके के बूस्टर खुराक की जरूरत है या नहीं. उन्होंने जोर दिया कि कोई भी टीका वायरस से शत प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता.More Related News