![Corona Vaccine: फाइजर इसी साल भारत को 5 करोड़ खुराक देने को तैयार, लेकिन रखीं ये शर्तें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/fbe52155e205f7ba4c57e6946b103a55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Corona Vaccine: फाइजर इसी साल भारत को 5 करोड़ खुराक देने को तैयार, लेकिन रखीं ये शर्तें
ABP News
फाइजर ने कहा है कि भारत को एक करोड़ टीके जुलाई में, एक करोड़ अगस्त में और दो करोड सितंबर और एक करोड़ टीके अक्टूबर में उपलब्ध कराये जायेंगे.मॉडेर्ना का एक खुराक वाला टीका अगले साल भारत में उपलब्ध हो सकता है. इसके लिये वह सिप्ला और अन्य भारतीय दवा कंपनियों से बातचीत कर रही है.
Corona Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. कई राज्य कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच अमेरिका की फाइजर कंपनी इसी साल भारत को पांच करोड़ टीके उपलब्ध कराने को तैयार है लेकिन वह क्षतिपूर्ति सहित कुछ नियामकीय शर्तों में बड़ी छूट चाहती है. कब-कब मिलेंगे टीके?More Related News