MoreBack to News Headlines

Corona Vaccine: दोनों डोज लगवा चुके लोगों में कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम- आईसीएमआर
ABP News
वैक्सिनेशन के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर ICMR ने एक शुरुआती रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा में 361 लोगों में से 274 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें से ज्यादातर मामले वो थे जो कोरोना की दोनों डोज लगा चुके थे.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने वैक्सिनेशन और कोरोना संक्रमण को लेकर एक शुरुआती रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी उनमें से 76 प्रतिशत में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन संक्रमित लोगों में से केवल 17 फीसदी ही बिना लक्षण वाले थे, जबकि 10 प्रतिशत लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम हो जाती है और जिन 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था उनमें से केवल एक मरीज की मृत्यु का मामला सामने आया. ICMR के इन आंकड़ों से इस बात का भी पता चलता है कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ने में बेहद कारगर है.More Related News