Corona Vaccine: क्या दिल्ली, पटना, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, रांची और रायपुर जैसे शहरों के हवाई सफर के लिए वैक्सीन जरूरी है? जानिए- पूरी डिटेल्स
ABP News
कोरोना वैक्सीन शुरू होने के 9 महीनों में ही बाद भारत में टीका लगवाने वालों कि वालों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुँच गयी. लेकिन भारत में अभी बहुत सारे लोगों में इसको लेकर संदेह है.
Corona Vaccine और संशय- कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज कर दी गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस वैक्सीन, गंभीर संक्रमण से सुरक्षा देने के साथ मौत के खतरे को कम करने में सहायक हो सकती हैं. शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाने में भी वैक्सीन को काफी कारगर माना जाता है.
भारत सरकार द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में भी 3.33 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि चार लाख 44 हज़ार मौतें हुयीं. भारत में सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन ले सकेंगे जबकि भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत के सिर्फ नौ महीने से भी कम समय में 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ लोगों को कोरोना के वैक्सीन का टीका लगाने का अद्भुत लक्ष्य पूरा किया जा चुका था.