
Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई और मजबूत हुई, जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मिली मंजूरी
ABP News
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत को एक और हथियार मिल गया है. आज जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी मिल गई है.
नई दिल्लीः कोरोना की लड़ाई में भारत को एक और वैक्सीन मिली है. आज जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन के लिए मंजूरी दे दी है. खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. इसके साथ ही भारत मे कोरोना के खिलाफ पांच वैक्सीन हो गई है. अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन है. जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोविड वैक्सीन गंभीर बीमारी के खिलाफ 85 प्रतिशत प्रभावी थी और अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु से सुरक्षा का प्रदर्शन करती थी.More Related News