
Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, आपकी पर्सनल जानकारी हो सकती है लीक
ABP News
लोगों को वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने में परेशानी भी हो रही है. इसी का फायदा साइबर ठग उठाने में लगे हैं. लोगों को फर्जी मैसेज से साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इन फर्जी मैसेज में ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करने का दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: देश में अब 18 से 45 उम्र तक के लोगों के लिए भी कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इसे लगवाने के लिए लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने में परेशानी भी हो रही है. इसी का फायदा साइबर ठग उठाने में लगे हैं. लोगों को फर्जी मैसेज से साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इन फर्जी मैसेज में ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करने का दावा किया जा रहा है. कोविड वैक्सीन के लिए अपना नाम दर्ज कराने की पेशकश करने वाले मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. साइबर ठग आधार जैसी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर सकते हैं और आपके आधार से जुड़े बैंक खाते से अनधिकृत लेनदेन करने के लिए ओटीपी मांग सकते हैं. अपने गोपनीय विवरण साझा न करके अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखें. वैक्सीन के बारे में किसी भी जानकारी के लिए कृपया सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और वेबसाइटों का पालन करें.More Related News