Corona Vaccine की कमी पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, पूछा, ‘अपनों को खतरे में डालकर Export करना सही है?
Zee News
नई दिल्लीः कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच वैक्सीन की कमी से जुड़ी खबरों ने देश को सकते में डाल दिया है. वहीं, इस मुद्दे पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्लीः कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच वैक्सीन की कमी से जुड़ी खबरों ने देश को सकते में डाल दिया है. वहीं, इस मुद्दे पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने सरकार की वैक्सीन डिप्लोमेसी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट करना क्या सही है? बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? राहुल गांधी ने वैक्सीन (Vaccine) की कमी को आधार बनाते हुए केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने ट्वीट (Tweet) में कहा है, ‘बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, उत्सव नहीं. अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे. हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा’.More Related News