Corona Vaccinations: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- भारत में 99 करोड़ से ज्यादा को लगाई कई कोरोना वैक्सीन की डोज
ABP News
Corona Vaccinations: भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू की गई थी. शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.
Corona Vaccinations: भारत में मंगलवार तक कोरोना वैक्सीन की 99 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- हम 99 करोड़ पर हैं. इसके लिए आगे बढ़े भारत और हमारे 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन की दिशा में तेजी से बढ़ना जारी रखें.
भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू की गई थी. शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद 2 फरवरी से वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसके लिए योग्य माना गया. इसमें केन्द्र और राज्य के पुलिसकर्मियों, आर्म्ड फोर्स, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलेंटियर्स, म्यूनिसिपल वर्कर्स, जेल स्टाफ, कंटेनमेंट और सर्विलांस जोन में लगे पीआरआई स्टाफ और रिवेन्यू वर्कर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और इलैक्शन स्टाफ को शामिल किया गया था.