![Corona Vaccination in UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब सुबह 8 से रात 10 बजे तक लगवा सकेंगे वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/6a92d7c69f493430d1e157d12070c1fc_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Corona Vaccination in UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब सुबह 8 से रात 10 बजे तक लगवा सकेंगे वैक्सीन
ABP News
Corona Vaccination in UP: नोएडा के एडिशनल cmo ने कहा कि सरकार की इस पहल से आम जनता को बेहद लाभ मिलेगा और इससे टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी. सरकार के इस आदेश का पालन शुरू कर दिया गया है.
नोएडा: प्रदेश में हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगे इसके लिए सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है. योगी सरकार ने इसको लेकर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक वैक्सीनेशन करने का आदेश प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को दिया है. इस पहल से लाभार्थी बेहद खुश नजर आए उनका कहना है कि सरकार की इस पहल से उन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जो नौकरी पेशा वाले थे और जिन्हें समय के अभाव के चलते टीका नहीं लग पा रहा था. हालांकि इस आदेश पर नोएडा CMS ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि महिलाएं रात दस बजे तक कैसे काम करेंगी.
ऑफिस के बाद भी लगवा सकेंगे वैक्सीन जिले के एडिशनल cmo ने कहा कि सरकार की इस पहल से आम जनता को बेहद लाभ मिलेगा और इससे टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी. सरकार के इस आदेश का पालन शुरू कर दिया गया है. नोएडा के जिला अस्पताल में आज सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिन लोगों को चार बजे के बाद छुट्टी मिलती थी उन्हें रात दस बजे तक टीका लगवाने की छूट मिलेगी ताकि वह अपने ऑफिस और फैक्ट्रियों से निकलकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकें.