Corona vaccination in India: टीकाकरण अभियान के तहत दी गई 35.6 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज, जानिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कितनी खुराक दी
ABP News
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अभी तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं इस बीच केंद्र सरकार का अनुमान है कि अगस्त महीने तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार में रोक लग सकती है. इस बीच भारत को तकरीबन 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अभी तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं इस बीच केंद्र सरकार का अनुमान है कि अगस्त महीने तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार में रोक लग सकती है. इस बीच भारत को तकरीबन 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज मिलने की उम्मीद है. फिलहाल भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत भारत में कोविशील्ड औऱ कोवैक्सीन की डोज दी जा रही हैं. भारत में कितनी कोरोना की वैक्सीन केंद्र सरकार ने राज्यों को दी है, कितनी राज्य और प्राइवेट अस्पतालों ने खरीदी है और आनेवाले दिनों में कितनी वैक्सीन भारत के पास होंगी आइए आपको बताते हैं.More Related News