
Corona Vaccination: वैक्सीनेशन पॉलिसी ने पकड़ी रफ्तार, अबतक 25 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
ABP News
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण भी जारी है. करीब 10 फीसदी आबादी को पहली डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में अबतक 25 करोड़ 31 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है. वहीं 18 से 44 साल के उम्र वर्ग में अबतक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, 45 से 59 साल उम्र वर्ग और 60 साल से ज्यादा उम्र के 13 करोड़ 79 लाख 1 हजार 445 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि 3 करोड़ 18 लाख 18 हजार 95 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा एक करोड़ से ज्यादा हेल्थकेयर वर्करों और 1 करोड़ 67 लाख से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्करों अब तक पहली डोज दी जा चुकी है.More Related News