
Corona Vaccination: प्रीकॉशन डोज के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब
ABP News
Covid-19 Vaccination: भारत में जल्द ही प्रीकॉशन डोज की खुराक देने की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं कि प्रीकॉशन डोज की खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा.
Corona Vaccination: भारत में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक और डोज दी जाएगी, जिसे प्रीकॉशन डोज कहा जा रहा है. अभी तक जिसने जो वैक्सीन ली है उसी वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी, लेकिन क्या आने वाले वक्त में क्या कोई और वैक्सीन की डोज दी जाएगी. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर बलराम भार्गव के मुताबिक इसको लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन में चर्चा हो रही है और इस बारें कोई फैसला जल्द हो सकता है.
अभी तक 10 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण में प्रीकॉशन डोज वही होगी जो पहले दी गई थी. लेकिन इस बारे में भी चर्चा हो रही है नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन में की क्या ये प्रीकॉशन डोज कोई और वैक्सीन की हो सकती है. जैसे किसी ने एक कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डोज ली है और उसे प्रीकॉशन डोज कोवैक्सीन की दी जा सकती है. इस बारें जल्द कोई फैसला हो सकता है और चर्चा जारी है.