Corona Vaccination: नंदन नीलकेनी ने की भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ, कही ये बात
Zee News
नंदन नीलकेनी ने कहा, 'भारत अब दुनिया की वैक्सीन कैपिटल बन चुका है ये अच्छी बात है. कोविन (CoWin) के लिए आरएस शर्मा का बनाया डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है. सिएटल में मेरे दोस्त ने वैक्सीन लगवाई जिसका सर्टिफिकेट उन्हें पेपर पर मिला. वहीं मेरा सर्टिफिकेट डिजिटली मेरे फोन में आ गया.
नई दिल्ली: भारतीय उद्यमी और इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलकेनी (Nandan Nilekani) ने देश भर में कोविड -19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) अभियान को सुचारू रूप से चलाने के प्रयासों के लिए भारत सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल टेक्नॉलजी की मदद से जिस तरह अभियान को प्रभावी तरीके और सही रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया वो काबिले तारीफ है. ब्लूम वेंचर (Blume Ventures) द्वारा आयोजित एक सेमिनार के क्लब हाउस सेशन को संबोधित करते हुए नीलकेनी ने कहा, 'हकीकत ये है कि भारत अब दुनिया की वैक्सीन कैपिटल बन चुका है ये बहुत अच्छी बात है. कोविन (CoWin) के लिए आरएस शर्मा द्वारा बनाया गया डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है. सिएटल में मेरे दोस्त ने कोरोना वैक्सीन लगवाई जिसका सर्टिफिकेट उन्हें कागज के एक टुकड़े पर बतौर हॉर्ड कॉपी मिला. वहीं मेरा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दो मिनट के भीतर डिजिटली मेरे फोन में आ गया. इन चीजों से हमारा आत्मविश्वास और मजबूत होता है.'More Related News