
Corona Vaccination: देश में लगे अभी तक 19 करोड़ 33 लाख से ज्यादा टीके
ABP News
भारत मे अब तक 19 करोड़ 33 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. इन टीकों में पहली और दूसरी डोज शामिल है.
नई दिल्लीः भारत मे अब तक 19 करोड़ 33 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे 19,33,72,819 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं पूरे देश मे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 92,97,532 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के 11,65,95,717 लोगों को पहली डोज और 2,78,73,971 लोगों दूसरी डोज दी जा चुकी है. भारत मे अब तक 19,33,72,819 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 97,38,148 हैल्थकेयर और 1,48,70,081 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 66,91,350 हैल्थकेयर और 83,06,020 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,63,83,760 लोगों को पहली और 1,81,89,676 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 6,02,11,957 लोगों को पहली और 96,84,295 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 92,97,532 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.More Related News