
Corona Vaccination: देशभर में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा दी गईं वैक्सीन की डोज, पढ़ें ये आंकड़े
ABP News
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 48 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी. इन आंकड़ों में 37 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज तो वहीं 10 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन डोज दी जा चुकी. वहीं मंगलवार शाम 7 बजे देश में 51 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई है जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3 अगस्त शाम 7 बजे तक 48,41,81,676 डोज दी गई है जिसमें से 37,70,98,591 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 10,70,83,085 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.More Related News