Corona Vaccination: डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की हो चुकी है शुरुआत, जानें अब तक किस राज्य में हुआ कितना टीकाकरण?
ABP News
डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 नवंबर से चुकी है और फिलहाल प्रतिदिन लाखों लोग वैकसीन ले रहे हैं. अब तक देश भर में 1,07,70,46,116 यानी 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है.
Corona Vaccination: केंद्र सरकार कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में और तेज़ी लाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि सरकार की तरफ से सभी को कोविड का टीका देने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन और वैक्सीन की दूसरी डोज पर हमें फोकस करना चाहिए. पीएम ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खंड, जिला और राज्यस्तर पर टीमों का गठन करें. इनमें से जो भी टीम ज्यादा वैक्सीनेशन करें, उनके नाम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर घोषित किए जाएं.
गौरतलब है कि डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 नवंबर से चुकी है और फिलहाल प्रतिदिन लाखों लोग वैकसीन ले रहे हैं. अब तक देश भर में 1,07,70,46,116 यानी 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. आइये जानते हैं अब तक बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कितना टीकाकरण हो चुका है...