
Corona Vaccination: टीके की एक शीशे से दी जा रही 10 की जगह 12 डोज, वैक्सीन कंपनियों ने जताई हैरानी
ABP News
टीकाकरण केंद्रों को आदर्श सूची में शामिल करने के लिए कई जगह एक शीशी में से ज्यादा खुराक निकालने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, विशेषज्ञों और वैक्सीन कंपनियों ने आंकड़ों पर हैरानी जताई है.
नई दिल्ली: टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की एक शीशी में से ज्यादा से ज्यादा खुराक निकालने की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, केंद्रों को आदर्श सूची में शामिल करने के लिए कई जगह एक शीशी में से ज्यादा खुराक निकालने पर जोर दिया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि इन्हीं केंद्रों ने दावा किया कि 10 खुराक वाली शीशी से ये 12 खुराक निकाल पा रहे हैं. बता दें, चंडीगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों से ये दावें किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल के पास 41 लाख से ज्यादा अतिरिक्त खुराक निकाले जाने का आंकड़ा मौजूद है. वहीं, विशेषज्ञ और वैक्सीन कंपनियों के मुताबिक ये आंकड़े हैरान कर देने वाला है.More Related News