Corona Vaccination: गरीब देशों को दान देने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ Pfizer वैक्सीन खरीदेगा अमेरिका, जनवरी से भेजी जाएगी टीके की खेप
ABP News
Corona Vaccination: मध्य आय और गरीब देशों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए अमेरिका की तरफ से 50 करोड़ अतिरिक्त फाइजर वैक्सीन की खरीद की जाएगी.
Corona Vaccination: कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माने जाने वैक्सीन का दुनियाभर में उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही, तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, ताकि इस खतरनाक कोविड-19 महामारी का खात्मा किया जा सके. इधर, मध्य आय और गरीब देशों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए अमेरिका की तरफ से 50 करोड़ अतिरिक्त फाइजर वैक्सीन की खरीद की जाएगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, COVID-19 को समाप्त करने के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन का पूर्वावलोकन करते हुए अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी ने बताया कि दुनियाभर के गरीब और मध्य आय-वर्ग के देशों के लिए कल राष्ट्रपति जो बाइडन फाइजर की तरफ से 50 करोड़ वैक्सीन खरीदने का एलान किया जाएगा.