
Corona Vaccination: कोविशील्ड के दो डोज के गैप को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते किया गया, सरकार से की गई थी सिफारिश
ABP News
राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार ने ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी.
नई दिल्ली: ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक दिए जाने के बीच अंतर को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है. राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार ने कोविड रोधी कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के गैप को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है. ये फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है.”More Related News