Corona Vaccination: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा- पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण अहम
ABP News
Corona Vaccination: केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. रेड्डी ने कहा, “पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है और भारत में पहले ही 85 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
Corona Vaccination: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यटन क्षेत्र के पटरी पर लौटने के लिए टीकाकरण को अहम बताते हुए सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय कोविड-19 महामारी से प्रभावित इस क्षेत्र की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न हितधारकों से बात कर रहा है. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने यहां ‘‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि थे.
रेड्डी ने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इसके पटरी पर लौटने और इसकी स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें विदेशी पर्यटकों के लिए पांच लाख मुफ्त वीजा दिया जाना शामिल है.’’ मंत्री ने कहा कि केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए विभिन्न पैकेज और छूट की भी घोषणा की है. उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों से महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.