Corona Vaccination: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में तेजी से चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, 143.75 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन डोज
ABP News
India Corona Vaccination News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक की संख्या बुधवार को 143.75 करोड़ से अधिक हो गई है.
Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक की संख्या बुधवार को 143.75 करोड़ से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीकों की 57,03,410 खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के गंभीर रोगों से लोगों के लिये शुरू हुआ. देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी.