
Corona Vaccination: अमेरिका में 899 लोगों को लगाई गई ‘एक्सपायर’ टीके की खुराक
ABP News
अमेरिका के एक टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. यहां न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में 899 लोगों को एक्सपायर फाइजर टीके की खुराक दी गई है.
न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर के एक टीकाकरण केंद्र में लगभग 900 लोगों को एक्सपायर यानी ऐेसे टीके लगा दिए गए जिनके उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच और 10 जून के बीच टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में फाइजर टीके की खुराक लेने वाले इन 899 लोगों को जल्द से जल्द फाइजर की एक और खुराक लेनी चाहिये. एक्सपायर टीके से नहीं है कोई खतराMore Related News