Corona Update Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 517 कोरोना मामले मिले, एक्टिव मामलों की संख्या 1518 पर पहुंची
ABP News
पिछले 24 घंटों के भीतर 261 केस रिकवर हुए हैं. एक भी मरीज की कोरोना के चलते जान नहीं गई है. दिल्ली में इस वक्त 1518 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़त जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 261 केस रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर एक भी मरीज की कोरोना के चलते जान नहीं गई है. दिल्ली में इस वक्त 1518 एक्टिव केस हैं, जो 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1868550 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट बीते दिन के 5.33 फीसदी से घटकर आज 4.21 फीसदी हो गई है
दिल्ली में 964 मरीज होम आइसोलेशन में हैं वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 6446 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इसके साथ ही 37244 लोगों को कोरोना की डोज पिछले 24 घंटों में लगाई गई है. इसमें से 8331 लोगों को पहली डोज, जबकि 17550 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.