
Corona Update Bihar: टूट रही संक्रमण की चेन, रिकवरी रेट 85.63 फीसदी हुआ
NDTV India
बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों राज्य में रोजाना 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए राज्य सरकार (Bihar Govt) ने लॉकडाउन (Bihar Lockdown) लगाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन लगने के बाद से राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है.
बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों राज्य में रोजाना 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए राज्य सरकार (Bihar Govt) ने लॉकडाउन (Bihar Lockdown) लगाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन लगने के बाद से राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को राज्य में 7,494 नए मामले सामने आए. बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 89,563 है. बीते 24 घंटे में कुल 1,08,316 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 5,44,445 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.63 है. बता दें कि पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. जिसका असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है.More Related News