![Corona Update: 24 घंटे में 40 हजार से कम आए कोरोना केस, जानिए- राज्यों में महामारी की ताजा स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/ec9a1fc5912ac8148cf2bea3b0c39a13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Corona Update: 24 घंटे में 40 हजार से कम आए कोरोना केस, जानिए- राज्यों में महामारी की ताजा स्थिति
ABP News
India Coronavirus Cases: कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील, यूके, इंडोनेशिया, रूस में भारत से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
नई दिल्ली: देश में करीब पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. हर दिन करीब 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं और रोजाना 500-1000 संक्रमितों की मौत हो रही है. शुक्रवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना केस आए और 542 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41,806 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1619 एक्टिव केस कम हो गए. कोरोना संक्रमण के कुल मामलेवर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.More Related News