
Corona Update: 102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम कोरोना केस आए, बीते दिन हुईं 907 मौतें
ABP News
02 दिन बाद देश में चालीस हजार से कम से सामने आए हैं. बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया.
नई दिल्ली: कोरोना के मोर्चे पर नए केस को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान चली गयी. बता दें कि 102 दिन बाद देश में चालीस हजार से कम से सामने आए हैं. बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,97,637 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.87% पर पहुंच गयी है. बता दें कि सोमवार 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी. वहीं रविवार को देश में 52 लाख 76 हजार वैक्सीन दी गयीं.More Related News