
Corona Update: देश में दर्ज हुए 1225 नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 15 हजार से भी कम, टीकाकरण 184 करोड़ के पार
ABP News
अब तक दुनियाभर में 48 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही दर्ज किए गए.
Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब खत्म हो गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1225 नए केस सामने आए हैं. 1594 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक्टिव केस की संख्या घटकर 15000 से भी कम है. वहीं 184 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 30 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14,307 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 129 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 89 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.