Corona Update: कोरोना केस में कमी, 24 घंटे में 27 हजार नए मामले, 347 की गई जान
ABP News
Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अबतक 41.39 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.26 करोड़ लोग भारत से हैं.
India Coronavirus Updates: कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भारत में अब थमती जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 82 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 55 हजार एक्टिव केस कम हो गए.
दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले, 4 लोगों की मौत
More Related News