Corona Update: कोरोना का कहर जारी, लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 1329 की मौत
ABP News
Coronavirus Cases in India Today 25 June: भारत से ज्यादा कोरोना मामले अब ब्राजील में आ रहे हैं. मौत भी यहां भारत से ज्यादा हो रही है. हालांकि भारत में एक्टिव केस अभी भी 6 लाख से ज्यादा बने हुए हैं. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर अभी जारी है. लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51,667 नए कोरोना केस आए और 1329 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले बुधवार को 54069, मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 14,189 एक्टिव केस कम हो गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.More Related News