Corona Treatment Expense: बिक गईं जमीनें फिर भी नहीं बची जान, कोरोना के इलाज में 8 महीने में खर्च हुए 8 करोड़
AajTak
Madhya Pradesh के Rewa के रहने वाले Dharmjay Singh की Corona की वजह से मौत हो गई. वो एक संपन्न किसान बताए जाते थे, लेकिन पिछले साल May के महीने में Corona Virus की चपेट में आए थे, और तब से ही उनका इलाज चेन्नई में चल रहा था, लेकिन 8 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया जो किसी भी कोरोना पेशंट का सबसे लंबा Treatment बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके इलाज में 8 Crore रुपये का खर्चा हो गया, इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मंगलवार 11 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.