![Corona Third Wave: जानिए- WHO चीफ ने क्यों कहा- कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती दौर ने दे दी है दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/469185253a9835a85f94855fd6cf1ec8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Corona Third Wave: जानिए- WHO चीफ ने क्यों कहा- कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती दौर ने दे दी है दस्तक
ABP News
Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर WHO चीफ ने दुनियाभर को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआती स्टेज आ चुकी है. हमें इस से बचाव के लिए अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए.
Corona Third Wave: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने दुनिया भर के देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआती स्टेज आ चुकी है. उन्होंने दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए ये बात कही. साथ ही टेड्रोस ने कहा कि ये वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है जिसके चलते ये और अधिक संक्रामक होता जा रहा है. WHO प्रमुख ने कहा, "ये दुखद है, लेकिन हम कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती दौर में पहुंच गए हैं." इस से पहले उन्होंने बुधवार को भी कोविड-19 के ‘डेल्टा’ वेरिएंट को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा कि, डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और लोगों ने इस से बचाव में भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. जिसके चलते ना केवल कोरोना के मामले बढ़े हैं बल्कि मृत्यु दर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.More Related News