Corona Spreading: पूरे देश में कोविड फैलाने में दिल्ली अव्वल, मुंबई दूसरे नंबर पर, जानिए टॉप-10 शहरों के नाम
ABP News
IISER ने अपने इस प्रोजेक्ट में मोबिलिटी और ट्रांस्पोर्ट डाटा का भी इस्तेमाल किया है. इसके अनुसार किसी अन्य शहर में कोरोना महामारी फैलने पर ये शहर कितने रिस्क में होंगे इस आधार पर इन्हें स्कोर दिया गया है.
पुणे स्थित इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ एजुकेशन एंड रीसर्च (IISER) ने उन शहरों को लेकर एक मैप तैयार किया है जहां कोरोना महामारी के तेजी से फैलने का खतरा होता है. IISER की इस स्टडी में दिल्ली सबसे आगे है. उसके बाद मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई का नंबर आता है. पुणे इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. IISER ने अपने मैप में देश के ऐसे 446 शहरों को स्थान दिया है जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है. IISER के फिजिक्स डिपार्टमेंट ने इस मैप को तैयार करने के लिए ट्रान्स्पोर्टेशन नेटवर्क और मोबिलिटी पैटर्न का इस्तेमाल किया है. जिसके अंतर्गत जिस शहर की रैंक सबसे कम होती हैं वहां महामारी के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. रीसर्च वैज्ञानिकों के अनुसार, इन शहरों में ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था बहुत बड़ी होने के साथ साथ कई जगहों से जुड़ी होती है. इस वजह से यहां से वायरस का संक्रमण बाहर तक फैल सकता है.More Related News