
Corona Second Wave: देश में अभी पूरी तरह नहीं टला है कोविड की दूसरी लहर का खतरा- ICMR
ABP News
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव के अनुसार देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि ऐसे जिले जहां पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5% से ऊपर है पर निगरानी रखना बेहद महत्वपूर्ण हैं.
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है हालांकि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने ये बात कही है. साथ ही उन्होंने कोरोना टेस्ट के पॉजिटिविटी रेट की जिला स्तर पर निगरानी करने की बात कही है. जिस से महामारी को स्थानीय स्तर पर ही रोक लिया जाए और तीसरी लहर की संभावना को भी टाला जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अभी 75 जिले ऐसे हैं जहां साप्ताहिक पॉज़िटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है. जबकि 92 जिले ऐसे हैं जहां अब भी पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच बना हुआ है. इसके अलावा देश के 565 जिले ऐसे हैं जहां ये पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम है.More Related News